सोच लिया है मैने
मुझे तेरे हिसाब से जीना है,
शायद बहोत प्यार करता हूं तुझसे
अभी तो तेरे लिए ही जीना है,
मंझिल भी तुम और साया भी तुम
मरते दम तक तुम्हे ही चाहना है,
ये सारा संसार तेरे कदमों में रखके
तुम्हें हर पल खुशियों से सजाना है,
सबसे बेहतर बनाना है तेरे लिए ये प्यार
महसूस हो ना हो बस तेरे साथ जीवन बिताना है।


Leave a comment